लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए Mahoba के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को निलंबित (suspended) कर दिया है। राज्य के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने यह कार्रवाई उस समय की जब वर्मा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ।
वीडियो सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में राजेंद्र प्रसाद वर्मा को दोषी पाया गया। इसके बाद मंत्री नितिन अग्रवाल ने तुरंत प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी किए।
प्रदेश सरकार लंबे समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। इसी क्रम में महोबा के आबकारी अधिकारी के खिलाफ यह सख्त कदम उठाया गया। मंत्री नितिन अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।