महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम

0
6

फर्रुखाबाद। नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करने के लिए कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने मिशन शक्ति 5 कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान थाना क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और महिला सशक्तिकरण के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 112, 1090 और 1076 की जानकारी देते हुए उन्हें किसी भी आपात स्थिति या महिला अपराध के समय तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में कोतवाल फर्रुखाबाद राजीव कुमार पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे और महिलाओं से संवाद कर सुरक्षा उपाय, सतर्क रहने की सलाह और आत्मरक्षा के तरीके समझाए।
उपस्थित महिलाओं ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की जागरूकता उन्हें सुरक्षित रहने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here