16.1 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

महिला शिक्षिकाओं की सुरक्षा और कार्यस्थल सुधार के लिये शिक्षकों ने उठाई मांग

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, शाखा जनपद फर्रुखाबाद ने महिला शिक्षिकाओं की सुरक्षा और कार्यस्थल सुधार हेतु कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई हैं। संघ ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए इन मांगों को प्राथमिकता से पूरा करने की अपील की है।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्रिवेदी को मंगलवार उनके आवास पर पहुंच शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों ने मांग की सभी विद्यालय अवकाश के दौरान सुनिश्चित करने के लिए सभी महिला शिक्षिकाओं को सुरक्षा प्रदान की जाए। न्यायालयीय पचिकाओं के कारण प्रदेश के पदोन्नति एवं स्थानांतरण प्रक्रियाएं प्रभावित हो रही हैं। इन्हें शीघ्रता से निस्तारित करने की मांग की गई है।
अनुबंध पर कार्यरत सभी अनुबंधित एवं अनुगमन अध्यापकों को नियमित किया जाए तथा मासिक 40,000 रुपये मानदेय प्रदान किया जाए।शिक्षकों की नीतियों में सुधार कर उन्हें अंतर जनपदीय स्थानांतरण का अवसर प्रदान किया जाए।विद्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटरों एवं सिक्योरिटी स्टाफ की नियमित नियुक्ति की जाए।प्राथमिक शिक्षकों को 10 वर्ष, 16 वर्ष और 20 वर्ष की सेवा पर उचित प्रमोशन और सैलरी अपग्रेडेशन दी जाए।सभी विद्यालयों में शैक्षिक निरीक्षण हेतु विशेष अधिकारों का मानव संसाधन पोर्टल पर किया जाए।शिक्षक संगठनों की रिपोर्ट के आधार पर अवकाश की मंजूरी दी जाए।
संघ के अध्यक्ष प्रवीश कटियार, कोषाध्यक्ष विमलेश कुमार और महामंत्री नीरज शुक्ला ने कहा कि उपरोक्त मांगों का समाधान न होने पर शिक्षक संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन प्रवेश कटियार (अध्यक्ष),विमलेश में कुमार (कोषाध्यक्ष),नीरज शुक्ला (महामंत्री)सहित अन्य शिक्षकों के हस्ताक्षर किए।
एमएलसी प्रांशु दत्त ने ने ज्ञापन प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। शिक्षकों ने कहा की मांगें यदि पूरी नहीं होती हैं तो वे आगामी समय में आंदोलन के लिए तैयार हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article