महिला से मारपीट, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
13

तीन महीने पुराने विवाद से जुड़ा है मामला

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के सहसापुर गांव में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता सुभाना ने पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। सुभाना का पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।

घटना 10 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे की है। सुभाना घर पर खाना बना रही थी, तभी नेत्रपाल, सूरज, विजय बहादुर, अतर सिंह और ममता उसके घर में घुस आए। आरोप है कि सभी ने मिलकर सुभाना के साथ मारपीट की, जिससे उसके शरीर और पैर में चोटें आईं। उस समय सास मंदिर में पूजा कर रही थीं और ससुर बाहर गए हुए थे।

इस विवाद की जड़ तीन महीने पुरानी है। जानकारी के मुताबिक नेत्रपाल ने कसमांपुर निवासी नेहा को भगाकर दिल्ली ले गया था। बाद में सुभाना के पति और कुछ अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर नेहा को उसके परिवार को सौंप दिया था। तभी से नेत्रपाल सुभाना और उसके परिवार से रंजिश रखने लगा।

शोर सुनकर जब सास, ससुर और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह को मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here