गाज़ियाबाद। शहर के जटवाड़ा इलाके में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब सड़क किनारे खड़ी एक महिला से कार सवार युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए उसे पास के होटल में चलने का दबाव बनाया। महिला ने इसका विरोध किया और तुरंत मोहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी दी। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और डंडे लेकर सीधे होटल पर धावा बोल दिया।
*मेट्रो होटल पर भीड़ का धावा*
स्थानीय लोगों का गुस्सा इतना भड़क उठा कि उन्होंने पास ही स्थित मेट्रो होटल में जाकर लाइव रेड कर दिया। होटल में मौजूद संदिग्ध लोगों को पकड़कर जमकर पीटा गया। मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, “जो भी हाथ लगा उसे भीड़ ने डंडों से बुरी तरह पीटा।”
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेट्रो होटल पिछले डेढ़ दशक से संचालित है और यहां संदिग्ध गतिविधियां लंबे समय से चल रही थीं। हैरानी की बात यह है कि यह होटल नज़दीकी पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, बावजूद इसके पुलिस ने कभी सख्ती से कार्रवाई नहीं की।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब महिला अपने परिजन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान कार सवार युवक उसे होटल चलने का दबाव बनाने लगे। महिला ने साहस दिखाते हुए न केवल विरोध किया बल्कि मोहल्ले वालों को सूचित किया, जिसके बाद पूरा इलाका एकजुट होकर मौके पर पहुंच गया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को किसी तरह शांत कराया। फिलहाल होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोग पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए होटल को बंद कराने की मांग कर रहे हैं।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोग इसे समाज के खिलाफ “गंदे धंधे” का अड्डा बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।