12 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट पर महेश भट्ट का भावुक रिएक्शन, बोले- कुछ कलाकार शांति और सच्चाई चुनते हैं

Must read

 

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह इन दिनों अपने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की खबर को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके इस फैसले ने न सिर्फ फैंस बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों को भी हैरान और भावुक कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आते ही अरिजीत के चाहने वालों में मायूसी छा गई।

जहां एक ओर श्रेया घोषाल, चिन्मयी और शिल्पा राव जैसी सिंगर्स ने अरिजीत के टैलेंट और उनके फैसले की इज्जत करते हुए उनकी तारीफ की, वहीं अब इस लिस्ट में दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट का नाम भी जुड़ गया है। महेश भट्ट ने अरिजीत के फैसले को एक गहरी सोच और आत्मिक यात्रा से जोड़कर देखा है।

द टेलीग्राफ ऑनलाइन से बातचीत में महेश भट्ट ने कहा कि कुछ कलाकार अपने करियर के शिखर पर पहुंचकर भी शोर-शराबे से दूर जाना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, “अपनी सफलता के चरम पर, कुछ कलाकार कला से नहीं, बल्कि भीड़ और दिखावे से दूर हो जाते हैं।”

महेश भट्ट के मुताबिक, ऐसे कलाकार लगातार परफॉर्म करने के बजाय शांति, अकेलेपन और सच्चाई को चुनते हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि यह फैसला कमजोरी नहीं, बल्कि आत्मिक मजबूती और खुद को समझने की गहरी प्रक्रिया का हिस्सा होता है।

इस बातचीत के दौरान महेश भट्ट ने अरिजीत सिंह से अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने बताया कि यह मुलाकात फिल्म ‘आशिकी 2’ की मेकिंग के दौरान हुई थी, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस किया था और मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था।

महेश भट्ट ने उस पल को याद करते हुए कहा, “खार में सुपर साउंड सर्विस की एक दोपहर मुझे आज भी याद है। पुरानी टी-सीरीज बिल्डिंग में हम म्यूजिक रिलीज कर रहे थे और अरिजीत को ‘तुम ही हो’ गाने के लिए बुलाया गया था।”

उन्होंने आगे कहा कि एक शर्मीला और बेहद शांत स्वभाव का नौजवान स्टेज पर आया और उसने ऐसा गाना गाया, जिसने पूरी दुनिया को दीवाना बना दिया। “वह पल एक ऐसी जिंदगी की शुरुआत बन गया, जो फिर कभी पहले जैसी नहीं रही,” महेश भट्ट ने भावुक अंदाज में कहा।

गौरतलब है कि अरिजीत सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैसले की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, “मैं आप सभी को इतने सालों तक श्रोता के तौर पर इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा।”

अरिजीत ने यह भी कहा कि उनका यह सफर शानदार रहा है और वह इसे यहीं खत्म कर रहे हैं। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर उनके गानों और यादों को साझा करने लगे।

हालांकि अरिजीत सिंह ने यह साफ नहीं किया है कि वह पूरी तरह संगीत से दूर होंगे या किसी नए रूप में सामने आएंगे, लेकिन प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का उनका फैसला इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका जरूर है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अरिजीत सिंह आगे अपने म्यूजिकल सफर को किस दिशा में ले जाते हैं, लेकिन इतना तय है कि उनकी आवाज और उनके गाने हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article