फर्रुखाबाद: निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल के तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि जयंती (Maharishi Valmiki Jayanti) पवन मिल कंपाउंड बढ़पुर में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर भक्तों ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि सनातन परंपरा के संस्थापकों में से एक हैं उन्हें सभी समाज समान रूप से मानते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रजनन के साथ हुआ इस अवसर पर माध्यमिक समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। ओमप्रकाश वाल्मीकि जयवीर बाल्मीकि अरविंद बाद में दीपक वाल्मिक पंकज व महरू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने कहा कि समाज में समानता और समरूपता लाने के लिए सभी को बराबर से खड़ा करना होगा तभी हमारा हिंदू समाज मजबूती को प्राप्त कर सकेगा जातिवाद वर्ग वाद की दीवारों से समाज कमजोर होता है इसलिए सभी को समानता के मीटर पर आंका जाना चाहिए।
इस अवसर पर बाबूराम कश्यप सुरेंद्र जितेंद्र कनौजिया कुलदीप बाथम एडवोकेट मुनेश कश्यप महिला जिला अध्यक्ष दुर्गेश कश्यप,बाबा मोतीलाल रिशु प्रदीप सक्सेना संजीव मिश्रा अमर कश्यप आज ने मौजूद रहकर महर्षि वाल्मीकि को नमन निवेदित किया।