32 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

मंदिरों की अपशिष्ट सामग्री को गंगा तट तक पहुंचाये जाने की मांग को लेकर महानगर सपा नै सौंफा ज्ञापन

Must read

फर्रुखाबाद। महाभारत कालीन शिव मंदिर पांडेश्वर नाथ मंदिर में चढ़ायी गयी पूजा सामग्री के अपशिष्ट को नगर पालिका की कूड़ा भरी गाड़ियों में उठवाने और कूड़े के ही ढेरों में फिंकवाते जाने का विरोध करते हुए महानगर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने ई ओ नगर पालिका को दिए गये मांग पत्र में किसान डिग्री को धुली हुई गाड़ी में उठवा कर गंदा तट तक पहुंचाने की मांग की है।

जनपद फर्रुखाबाद माँ गंगा की दिये गये मांग पत्र में सपा महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने कहा कि गंगा की गोद में बसने वाला वह शहर है जिसमें हर गली, हर मोहल्ले में भगवान भोलेनाथ के प्राचीनतम शिवालय है, इसलिये फर्रुखाबाद को अपरा काशी के नाम से भी जाना जाता है।

नगर के रेलवे रोड स्थित के पाण्डवेश्वर नाथ शिवालय समेत सभी बड़े मन्दिरों से चढ़े हुये फूल, बेल पत्री व अन्य पूजा सामग्री को उन्हीं कूड़े के ट्रैक्टरों में नगर पालिका द्वारा भरा जाता है जिनमें पहले से गंदा कीचड़ का कूड़ा भरा होता है, भगवान पर चढ़े हुये उन फूल व अन्य सामान को ट्राली में भरकर जहाँ कूड़ा फेका जाता है वहीं पर यह सामग्री भी फेक दी जाती है। जो कि काफी भद्दी बात है। धर्म के संरक्षण की ठेकेदारी लेने वाले सत्ताधारियों का ध्यान इधर नहीं जाता यासिर जानबूझकर उपेक्षा की जा रही है।

उन्होंने मांग उठाई कि मन्दिरों में चढ़े हुये फूल व सामग्री को नगर पालिका द्वारा कम से कम साफ पानी से धुली ट्राली में भरा जाये व उसे माँ गंगा के घाट के किनारे गड्‌ढा करके उसमें डलवाया जायेया फिर उसे माँ गंगा में प्रवाहित कर दिया जाये, चढ़े हुये फूल पत्तियों के प्रवाहित होने से माँ गंगा कभी मैली नहीं होती, बल्कि माँ गंगा की गोद में पलने वाले जलीय जीव-जन्तुओं का कुछ समय बाद वह फूल-पत्तियां भोजन हो जाते हैं। प्रतिनिधि मंडल में अमन भारद्वाज कोषाध्यक्ष ,अमित यादव समेत पदाधिकारी शामिल रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article