लखनऊ में महा सप्तमी पर दुर्गा पूजा और डांडिया नाइट का आयोजन

0
23

लखनऊ। नवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी लखनऊ के विभिन्न इलाकों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए भव्य पंडाल सजाए गए हैं। इसी कड़ी में विवेकानंद सेवा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पंडाल में आज महा सप्तमी के दिन भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा की आरती और पूजा-अर्चना के साथ दिनभर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए ड्राइंग और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शाम को डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। डांडिया की धुनों पर उपस्थित लोगों ने जमकर नृत्य किया और उत्सव का आनंद उठाया। भक्तों ने मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत किया।
इस अवसर पर आयोजकों ने क्षेत्रीय निवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इसी सहयोग से हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here