नई दिल्ली: अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित “रक्तवीर सम्मान (Maha Raktveer Samman) समारोह” में उत्तर प्रदेश निफा के प्रदेश सचिव इंजीनियर Rajeev Goyal को उनके निरंतर रक्तदान के उत्कृष्ट कार्य के लिए “महा रक्तवीर” (Maha Raktveer) की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह भव्य आयोजन दिल्ली के नीति मार्ग स्थित पांच सितारा होटल अशोका में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में लद्दाख के महामहिम राज्यपाल कविंद्र कुमार गुप्ता ने राजीव गोयल को 111 बार रक्तदान करने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अशोक अग्रवाल सहित वैश्य समाज के सांसदगण, राज्यसभा सदस्य, विभिन्न मंत्रीगण, विधायकगण तथा अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय पदाधिकारी, विभिन्न प्रदेशों व जिलों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।