कंप्यूटर ऑपरेटर और ठेकेदारों में हुई धक्का-मुक्की, अपर नगर आयुक्त ने जांच के दिए निर्देश
लखनऊ। नगर निगम के जोन-8 कार्यालय में ठेका और कमीशन को लेकर ठेकेदारों और कंप्यूटर ऑपरेटर के बीच विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, कंप्यूटर ऑपरेटर जो कि लंबे समय से निगम कार्यालय में तैनात हैं, ठेकेदारी का काम भी करते हैं। इसी कारण ठेकेदारों के साथ उनकी कथित वसूली और कमीशन को लेकर बहस हुई, जो अंततः धक्का-मुक्की में बदल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अपर नगर आयुक्त ने तुरंत जांच कराने के निर्देश दिए। निगम के अभियंत्रण विभाग में इस तरह की वसूली और ठेका विवाद के मामलों को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं।
अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।