मैगलगंज खीरी: मैगलगंज थाना (Magalganj Police) पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर 04 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस अधीक्षक खीरी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम और वांछित वारंटी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत प्रभारी निरिक्षक मैगलगंज रविन्द्र पांडेय के कुशल नेतृत्व मे यह कार्रवाई की गई है।
शम्भू उर्फ घग्घा पुत्र हेमनाथ कश्यप, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम पाल्हापुर, कमला पत्नी कमलेश, उम्र 38 वर्ष, निवासी कैमहरा,शिवलाल पुत्र रामरतन, उम्र 50 वर्ष, निवासी ककरहा,राजेन्द्र कुमार पुत्र वंश गोपाल, (60) निवासी पिपरी अजीज को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम ने रविवार को इन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक चरन सिंह यादव, उपनिरीक्षक कालीचरन यादव,हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल प्रदीप सरोज, कांस्टेबल प्रशान्त सिंह, महिला कांस्टेबल नीतू यादव मौजूद रही।
पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम और वांछित वारंटी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।