समीम हत्याकांड के गवाह फज़ल मंसूरी ने की थी शिकायत
– सोशल मीडिया पर धमकियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
– सोशल मीडिया से लेकर आंतरिक रूप से सक्रिय हुई पुलिस
फर्रुखाबाद। कुख्यात माफिया अनुपम दुबे पुत्र स्व. महेशचन्द्र दुबे को अदालत द्वारा शमीम हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। फैसले के बाद दुबे के साथी और उसके गैंग के कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ पोस्ट और अप्रत्यक्ष धमकियां साझा कर रहे थे।
इसी को लेकर भयभीत मुकदमे के गवाह फज़ल मंसूरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। मंसूरी ने आरोप लगाया कि भक्ति और धर्म के नाम पर बनाई गई कई आईडी से पोस्ट किए गए संदेशों में हत्या का बदला लेने की धमकी जैसी बातें लिखी गईं।
शिकायत में कहा गया कि कई नामी आईडी जैसे – “भक्त भोलेनाथ”, “Kaushlendra Dubey”, “Ramu Tripathi”, “Pramod Mishra” और “Jay Shiri Ram” से धमकी भरे पोस्ट साझा किए गए। इनमें शमीम की हत्या को लेकर कानून व्यवस्था को चुनौती देने जैसी बातें भी की गईं।
माफिया अनुपम दुबे के समर्थन में उसके गैंग के गुर्गों द्वारा सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष धमकियां प्रसारित करने वालों के खिलाफ, समीम हत्याकांड का फैसला आने के बाद भयभीत गवाह फज़ल मंसूरी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।





