फर्रुखाबाद। ज़िले में माफिया अनुपम पर प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। कार्रवाई के बीच अब पुलिस-प्रशासन ने उसके पैरोकारों और समर्थकों पर भी पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, माफिया अनुपम के समर्थन में सोशल मीडिया पर चल रही पोस्ट, टिप्पणियां और हैशटैग पर साइबर सेल सक्रिय रूप से नजर रख रहा है। ऐसी गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि माफिया अनुपम के पक्ष में जुलूस, प्रदर्शन या कोई भी गतिविधि होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खुफिया तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है ताकि उसके पैरोकारों की हर गतिविधि की समय रहते जानकारी मिल सके।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि सरकार की “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी” में न तो माफिया को बख्शा जाएगा और न ही उनके समर्थकों को। चाहे सोशल मीडिया हो या सड़क, किसी भी प्रकार की नारेबाजी, पोस्टरबाजी या माफिया के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है।
साफ है कि माफिया अनुपम पर कार्रवाई के साथ-साथ अब उसके पैरोकार भी पुलिस-प्रशासन की रडार पर हैं।