फर्रुखाबाद डीएम के आदेश पर सवायजपुर तहसील प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
हरदोई / फर्रुखाबाद। राज्य सरकार की माफिया विरोधी मुहिम के तहत फर्रुखाबाद के कुख्यात अपराधी अनुपम दुबे पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने उसकी ₹1 करोड़ 94 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली। यह संपत्ति हरदोई जनपद के सवायजपुर गांव में स्थित है, जिसे अनुपम दुबे ने अपने भाई के नाम से खरीदा था।
जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में सवायजपुर तहसील प्रशासन ने राजस्व एवं पुलिस बल के साथ कुर्की की कार्रवाई पूरी की। प्रशासन के अनुसार यह संपत्ति अनुपम दुबे द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई थी।
अनुपम दुबे फर्रुखाबाद जनपद का एक शातिर अपराधी है, जो इस समय जेल में निरुद्ध है। उस पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में उसने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर सवायजपुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा, लेकिन हारकर तीसरे स्थान पर रहा।
प्रशासन ने कहा कि प्रदेश में किसी भी अपराधी या माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी तंत्र अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर लगातार कार्रवाई करेगा। भविष्य में भी ऐसी कुर्की अभियान जारी रहेंगे।
सवायजपुर क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई से स्थानीय जनता में राहत की भावना देखी गई। लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन को ऐसे अपराधियों के खिलाफ और कठोर कदम उठाने चाहिए।