फर्रुखाबाद: बहुचर्चित अपराधी व माफिया अनुपम दुबे (Mafia Anupam Dubey) पर उसके ही चचेरे भाई Seetu Dubey ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। परिजन का कहना है कि वर्ष 2005 में अनुपम दुबे ने अपने ही चाचा कौशल किशोर दुबे और चाची कृष्णा देवी की निर्मम हत्या कर दी थी। इस वारदात में दोनों को 20 से अधिक गोलियां मारी गईं, लेकिन दो दशक बीत जाने के बावजूद पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल सका।
चचेरे भाई सीतू दुबे ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि हत्याकांड के बाद बेवर कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन अपराधियों की पकड़ इतनी मजबूत थी कि घटना के एक साल के भीतर ही पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस बंद कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि “आज जो लोग अनुपम दुबे के साथ अन्याय की बात कर रहे हैं, वे पहले यह बताएं कि जब मेरे मां-बाप को 20 से अधिक गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा गया, तब किसने इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ी थी?”
पोस्ट में उन्होंने यह भी दर्द बयां किया कि धमकियों और डर की वजह से वे अपने माता-पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि “20 साल हो गए, पर आज तक मां-बाप को न्याय नहीं मिला। क्या कोई इंसान खुद ही अपने ऊपर इतनी गोलियां चला सकता है? अगर नहीं, तो फिर हमारे माता-पिता की हत्या पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?”
चचेरे भाई का यह खुलासा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक ओर पुलिस प्रशासन अनुपम दुबे को कुख्यात माफिया बताते हुए कार्रवाई का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उसका ही परिवार अब इंसाफ की गुहार लगाकर नए सवाल खड़े कर रहा है।