लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके में पुलिस ने जुआरियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने मौके से 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 89 हज़ार रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों से पहले अवैध जुआ कारोबार तेज़ हो जाता है। इसे रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार जुआरियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।