मड़ियांव थाने से गायब हुई मुकदमे की फाइल, सिपाही पर FIR, वरिष्ठ अफसर भी आरोपी थे केस में

0
16

लखनऊ। राजधानी में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाला मामला सामने आया है। मड़ियांव थाने से 2006 का एक मुकदमे की फाइल रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है।
इस मुकदमे में तत्कालीन CO अलीगंज हबीबुल हसन और अन्य अधिकारियों पर केस दर्ज था।
फाइल की गुमशुदगी का खुलासा तब हुआ जब इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने जांच में फाइल न मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सिपाही प्रदीप मिश्रा पर फाइल गायब करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की गई है।
पुलिस का कहना है कि फाइल जानबूझकर हटाई गई या लापरवाही से गुम हुई, इसकी जांच की जा रही है।
इस घटना ने न सिर्फ पुलिस की छवि पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि यह भी साफ किया है कि जब वरिष्ठ अफसर ही आरोपी हों तो सबूतों को गायब करने की कोशिशें भी होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here