बीमार बच्चों को मिलेगा निशुल्क वेंटीलेटर सी पाइप सहित अन्य सुविधाएं, परामर्श शुल्क भी फ्री
समाजसेवी चिकित्सक अविनाश पांडे ने बीमार बच्चों के लिए खोला खुशियों का पिटारा
फर्रुखाबाद: गंगा और रामगंगा नदियों के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि के चलते फर्रुखाबाद जनपद के गंगापार क्षेत्र के सैकड़ों गांव भीषण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों के सामने अब स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी सामने आने लगी हैं। इस विपत्ति की घड़ी में Farrukhabad के प्रमुख बच्चों (children) के अस्पताल माधव मैक्स हॉस्पिटल (Madhav Max Hospital) (वात्सल्य हॉस्पिटल) ने एक बड़ा मानवीय कदम उठाते हुए बाढ़ प्रभावितों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने की घोषणा की है।
माधव मैक्स परिवार ने फर्रुखाबाद के समस्त जनपदवासियों को संबोधित करते हुए कहा:
“प्रिय फर्रुखाबादवासियों, यह समय एक-दूसरे की मदद का है। यदि आपके, या आपके किसी परिचित बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो माधव मैक्स हॉस्पिटल (वात्सल्य हॉस्पिटल) आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।”
परिवार की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले सभी बाढ़ पीड़ित बच्चों का इलाज पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा, चाहे वह सामान्य बीमारी हो या गहन चिकित्सा की जरूरत। अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक सेवाओं जैसे वेंटिलेटर, सी-पैप (C-PAP) और अन्य जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरणों को भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।
माधव मैक्स हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. अविनाश पांडे ने इस पहल का नेतृत्व करते हुए कहा:
“हमारा उद्देश्य है कि इस आपदा की घड़ी में कोई भी बच्चा इलाज से वंचित न रहे। जो बच्चे सरकारी अस्पतालों से रेफर कर दिए जाते हैं, उनका इलाज भी हमारे अस्पताल में निःशुल्क किया जाएगा।”
डॉ. पांडे ने यह भी बताया कि उन्होंने परामर्श शुल्क (Consultation Fee) भी पूरी तरह फ्री कर दी है, ताकि गरीब व असहाय परिवार निःसंकोच अस्पताल की सेवाएं ले सकें।
उन्होंने कहा कि यदि आपके पास या आपके किसी जानने वाले के पास कोई बच्चा है जिसे चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता है, तो तुरंत संपर्क करें:
📞 मोबाइल नंबर: +91 9305613289
आज जब अधिकांश निजी अस्पताल व्यवसायिक मानसिकता में डूबे हुए हैं, ऐसे समय में माधव मैक्स परिवार द्वारा उठाया गया यह कदम समाजसेवा की एक मिसाल है। फर्रुखाबाद जनपद में जहां बाढ़ ने लोगों को कई तरह की परेशानियों में डाल रखा है, वहीं डॉ. अविनाश पांडे और उनकी टीम ने मानवता का परिचय देते हुए एक नई उम्मीद जगाई है।