वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडों से जमकर हुई मारपीट

0
53

पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया

शमसाबाद (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के गांव अजीजाबाद के मजरा ढिलावरगंज में सोमवार की रात दीपोत्सव के बाद वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। गांव में दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया, जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के कुल 11 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

जानकारी के अनुसार, दीपोत्सव के बाद गांव में किसी बात को लेकर बुद्धपाल और पंचुलाल के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज तक पहुंच गई। जब दोनों पक्षों के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वे भी मौके पर पहुंच गए, जिससे विवाद और भड़क गया। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और गांव में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना शमसाबाद पुलिस ने स्थिति को किसी तरह शांत कराया और दोनों पक्षों के कुल 11 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि एक पक्ष से जयवीर, संतोष, विपिन कुमार, सतीश, रवि कुमार और धीरे सिंह, जबकि दूसरे पक्ष से पंचुलाल, संजीव, महेंद्र, अंकित और धर्मवीर को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश और वर्चस्व को लेकर तनाव चल रहा था। सोमवार की रात दीपोत्सव के बाद यह विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here