माल इलाके में चोरों का आतंक तीन घरों में सेंध, लाखों की ज्वेलरी-नकदी गायब

0
25

लखनऊ। राजधानी के माल थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने परिजनों को झकझोरते हुए तीन घरों में ताबड़तोड़ सेंधमारी की और सोने-चांदी के कीमती गहने तथा नकद लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़ितों में बताए गए किसान प्रकाश और मुन्ना सहित अन्य परिवार गहरे सदमे में हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह वही इलाका है जहाँ पिछले कुछ महीनों में दर्जनों चोरी की घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की कोई ठोस सफलता नहीं मिली। पीड़ितों ने कहा कि चोरी की घटनाओं के बाद भी इलाके में गश्त व सुरक्षा को लेकर प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे चोर मुकर्रर निशानों के साथ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
माल थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों के पिछले अपराध रिकॉर्ड और आसपास के बुहारी-मार्गों की पड़ताल की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी और चोरी की गई संपत्ति की बरामदगी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से नियमित पेट्रोलिंग और गांव-बार्ड की व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे मामलों में भी सक्रियता न होने पर बड़े पैमाने पर चोरी का माहौल बनता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here