प्रयागराज। पौष माह की ठंड के बीच प्रयागराज में आयोजित माघ मेले का आध्यात्मिक रंग अपने चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। मौनी अमावस्या से पहले ही संगम नगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु लगातार माघ मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।
मौनी अमावस्या से पहले आस्था का ज्वार
मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। इसी कारण निर्धारित स्नान पर्व से कई दिन पहले ही संगम तट पर आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु कल्पवास, दान-पुण्य और गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
संगम नोज श्रद्धालुओं से खचाखच
भीषण ठंड और शीतलहर के बावजूद संगम नोज पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। तड़के सुबह से ही संगम पर हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयघोष गूंज रहे हैं। श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मेला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। संगम क्षेत्र, घाटों और मेला परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल, जल पुलिस और स्वास्थ्य टीमें तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे स्नान के दौरान निर्धारित घाटों का ही उपयोग करें, ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम रखें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।
कुल मिलाकर, प्रयागराज में माघ मेले के दौरान आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। मौनी अमावस्या के करीब आते ही श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here