29.9 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

मां की डांट से आहत होकर छात्रा ने फांसी लगाई

Must read

कमालगंज / फर्रुखाबाद

एक मामूली डांट ने सोमवार शाम एक मासूम जिंदगी को समय से पहले समाप्त कर दिया। कस्बे के मोहल्ला इंदिरा नगर में बीए तृतीय वर्ष की 19 वर्षीय छात्रा प्रियंका ने पढ़ाई को लेकर मां की डांट से आहत होकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में मां की धोती से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस दर्दनाक घटना से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा मोहल्ला गमगीन हो उठा है।
घटना की जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर निवासी शिवकुमार संखवार की पुत्री प्रियंका सुबह से ही उदास दिख रही थी। सोमवार दोपहर पढ़ाई को लेकर मां फूलन देवी ने उसे डांट दिया। इस बात को लेकर प्रियंका आहत हो गई। शाम को जब मां गणेश महोत्सव की आरती में शामिल होने मोहल्ले से बाहर चली गईं और भाई कुणाल भी पड़ोस के पंडाल में आरती देखने गया, उस समय प्रियंका घर में अकेली रह गई। पिता शिवकुमार घर के नीचे वाले कमरे में सो रहे थे। इसी बीच प्रियंका ऊपर के कमरे में गई और मां की धोती से फंदा बनाकर छत के कुंडे में लटक गई।
कुछ देर बाद जब पिता अचानक छत पर गए तो बेटी को फांसी पर लटकते देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर दौड़े। आनन फानन में युवती को फंदे से उतारा गया और निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कमालगंज लाया गया। यहां चिकित्सक डॉ. विकास पटेल ने परीक्षण के बाद प्रियंका को मृत घोषित कर दिया।प्रियंका की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मोहल्ले में मातम का माहौल छा गया। प्रियंका पढ़ाई में होशियार बताई जा रही थी और बीए की पढ़ाई पूरी कर आगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहती थी। उसकी असमय मौत ने परिवार के सभी सपनों को चकनाचूर कर दिया।घटना की सूचना पाकर मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में शोक व्यक्त करने पहुंचे। आसपास का माहौल देर रात तक गमगीन रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article