26.8 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

मां गंगा सेवा समिति ने पंचाल घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, राष्ट्र सेवा की ली शपथ

Must read

फर्रुखाबाद। मां गंगा सेवा समिति द्वारा रविबार अपने नियत साप्ताहिक स्वच्छता एवं जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पंचाल घाट, कानपुर में एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं पदाधिकारीगणों ने घाट की सफाई कर समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सेवा-भाव से हुई, जब समिति के सदस्यों ने बंधा घाट पर श्रमदान करते हुए वहां की सफाई की। इस दौरान घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए गंदगी न फैलाने की अपील भी की गई।

कार्यक्रम का अगला चरण घाट स्थित सीढ़ी नंबर-3 पर संपन्न हुआ, जहां सभी सदस्यों ने एक स्वर में राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने की शपथ ली। समिति के सदस्यों ने कहा, “देश की आवश्यकता पड़ने पर हम सभी एकजुट होकर अपने प्राणों तक का बलिदान देने के लिए तत्पर रहेंगे।

इस मौके पर समिति के प्रमुख सदस्य संतोष कुमार, किशन बाथम, बाबू सिंह, राजीव वर्मा, आलोक चतुर्वेदी, सिरमित कटियार, दीपक अग्रवाल, नीतू मिश्रा, आशीष मिश्रा, राजेंद्र बाथम, जय ओम सहित अनेक अन्य सदस्य उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त महिलाओं एवं बच्चों की भी कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका रही। प्रमुख महिला प्रतिभागियों में चैतन्य चतुर्वेदी, माव्या कटियार, दीप्ति चतुर्वेदी, कृतिका चतुर्वेदी आदि शामिल रहीं। इनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक पारिवारिक व सामाजिक रूप दिया।

मां गंगा सेवा समिति निरंतर गंगा घाटों की स्वच्छता, जनजागरूकता और राष्ट्रसेवा के भाव को समाज में प्रसारित करने का कार्य कर रही है। समिति का मानना है कि जब तक प्रत्येक नागरिक स्वच्छता और देशप्रेम को अपना धर्म नहीं बनाएगा, तब तक बदलाव संभव नहीं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article