26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

लुलु मॉल ने कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Must read

लखनऊ: लुलु मॉल (Lulu Mall) और लुलु हाइपरमार्केट ने कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर लखनऊ कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित वॉर मेमोरियल जाकर देश के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। लुलु टीम ने इस दिन को स्मरण करते हुए उन शूरवीर सैनिकों के साहस और बलिदान को नमन किया, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए अपना अमूल्य जीवन समर्पित कर दिया। यह उपस्थिति लुलु समूह की राष्ट्रभक्ति और देश के रक्षकों के प्रति सम्मान का प्रतीक रही।

इस अवसर पर लुलु ग्रुप के रीजनल मैनेजर (यूपी और दिल्ली-एनसीआर) नोमान अज़ीज़ खान ने कहा हम जो आज आज़ादी से साँस ले रहे हैं, वो उन्हीं वीरों के बलिदान की वजह से है। उनका साहस, त्याग और देशप्रेम हमें न केवल गर्व से भर देता है, बल्कि हर भारतीय को जिम्मेदारी का एहसास भी कराता है। लुलु परिवार की ओर से मैं उन सभी वीरों को शत-शत नमन करता हूँ, जिन्होंने अपनी जान देकर भारत माता की आन-बान और शान को बचाया।” कार्यक्रम के दौरान कर्नल एस. राजावेलु, डायरेक्टर वेटरन्स, मुख्यालय मध्य यूपी सब एरिया, ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी वीरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कौन-कौन से योद्धा किस युद्ध में शामिल हुए, किसे परमवीर चक्र जैसे वीरता पुरस्कार प्राप्त हुए और किन चुनौतियों का उन्होंने सामना किया। उन्होंने विशेष रूप से उन कहानियों का उल्लेख किया जो वीरता, साहस और आत्मबलिदान की मिसाल हैं और जिन्हें वीर गाथा के रूप में याद किया जाता है। लुलु मॉल और लुलु हाइपरमार्केट का यह प्रयास एक छोटा-सा कदम है उन अनगिनत बलिदानों को याद रखने का, जिन्होंने राष्ट्र को गौरव प्रदान किया। लुलु समूह सदैव देश के रक्षकों और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशील और कृतज्ञ रहेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article