लखनऊ| राजधानी में सड़क मरम्मत का काम सियासी जंग का कारण बन गया। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा और भाजपा पार्षद राजेश दीक्षित आमने–सामने आ गए।
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सड़क मरम्मत के काम का शिलापट्ट लगाया। इस पर भाजपा पार्षद राजेश दीक्षित ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि उसी सड़क का काम उनके कोटे से भी ठेकेदार करा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, विधायक मेहरोत्रा ने यूपीएसआईसी से काम शुरू कराया, लेकिन पार्षद ने इसे रोक दिया। नगर आयुक्त ने भी यूपीएसआईसी को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा।
विवाद इतना बढ़ गया कि भाजपा पार्षद ने बिना NOC काम कराने पर FIR दर्ज कराने की मांग कर दी। इस सियासी टकराव से इलाके के लोग परेशान हैं, क्योंकि सड़क का काम अभी अधर में लटका हुआ है।