33.2 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

लखनऊ को मिलेगा आधुनिक एकीकृत सिटी बस टर्मिनल

Must read

– कैबिनेट ने ₹380 करोड़ की परियोजना को दी मंजूरी

अजय कुमार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने लखनऊ (Lucknow) के वृंदावन योजना (Vrindavan yojna) स्थित पी-4 पार्किंग स्थल पर एक आधुनिक एकीकृत सिटी बस टर्मिनल (modern integrated city bus terminal) और व्यावसायिक क्षेत्र के विकास को हरी झंडी दे दी है। ₹380 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाली यह परिवर्तनकारी परियोजना लगभग 7.06 एकड़ (28,56,728 वर्गमीटर) क्षेत्र में फैली होगी, जो राजधानी की शहरी गतिशीलता को नया आयाम देगी।

यह परियोजना डिजाइन, बिल्ड, फायनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर (क्ठथ्व्ज्) मॉडल पर विकसित की जाएगी। भूमि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद से ₹150 करोड़ में क्रय की गई है, जिसे निजी डेवलपर को 60 वर्षों की लीज पर दिया जाएगा। नया बस टर्मिनल 141 इलेक्ट्रिक बसों और 52 सीएनजी बसों की सुचारु पार्किंग, संचालन व रखरखाव को सशक्त करेगा, और भविष्य में 150 अतिरिक्त ई-बसों के संचालन की योजना के तहत हरित परिवहन को बढ़ावा देगा।

इस परियोजना के अंतर्गत प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर वातानुकूलित, पार्सल रूम, क्लोक रूम, 275 कारों की पार्किंग क्षमता, कियोस्क, फूड स्टॉल, बैंकध्।ज्ड, क्रेच, मेडिकल रूम, जल एटीएम, शौचालय, सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, पुलिस बूथ आदि पीपीपी मॉडल से विकास और राजस्व सृजन सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article