– आवागमन होगा सुगम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा Lucknow जनपद के प्रभारी लखनऊ पश्चिम विधानसभा (West Assembly) क्षेत्र की आठ सड़कों का लोकार्पण किया। यह सभी मार्ग राज्य सड़क निधि के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा विशेष मरम्मत योजना के तहत तैयार किए गए हैं। लोकार्पण समारोह के दौरान क्षेत्रीय पार्षदों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इन सड़कों की कुल लंबाई 6.660 किलोमीटर है और इन पर कुल 429.17 लाख रुपये की लागत आई है। इन मार्गों के लोकार्पण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इन सड़कों के निर्माण से न केवल यातायात आसान होगा, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय-समय पर मरम्मत की जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभाई जाए। क्षेत्रवासियों ने इन सड़कों के लोकार्पण पर संतोष व्यक्त किया और सरकार का आभार जताया।
लोकार्पण समारोह में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि “इन मार्गों के बन जाने से अब क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है और प्रदेश सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।”