लखनऊ: राजधानी Lucknow पुलिस और एसटीएफ ने साइबर फ्रॉड के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह का संचालन ओमेक्स सिटी न्यू हजरतगंज से किया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर यूनियन बैंक के मैनेजर (Union Bank manager) समेत चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी कूट रचित दस्तावेजों की मदद से बैंक कर्मचारियों की आईडी लॉगिन कर लेते थे। इसके बाद वे मुद्रा लोन और ऑटो लोन के जरिए करोड़ों रुपये का फ्रॉड करते थे।
एसटीएफ ने कार्रवाई में BMW समेत 4 लग्जरी गाड़ियां, कई नकली दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।