27 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

लखनऊ टीम ने दवा स्टॉक और जांच विभागों का रिकॉर्ड खंगाला,की जांच मचा हड़कंप।

Must read

कायमगंज, संवाददाता: उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप गुरुवार को लखनऊ से आई टीम (Lucknow team) ने सीएचसी कायमगंज का निरीक्षण किया।दो लोगों की सदस्य टीम में डीएमएच दीपक कुमार और डीसीपीएम मंजरी गुप्ता ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया और रिकॉर्डों की जांच की। निरीक्षण के दौरान टीम ने सबसे पहले दवा स्टोर में जाकर दवाओं का स्टॉक (medicine stock) और रजिस्टर का मिलान किया, जो सही पाया गया। इसके बाद लैब विभाग का निरीक्षण किया गया, जहां जांचों की प्रक्रिया की जानकारी ली गई।

अधिकारियों ने इलेक्ट्रोलाइट मशीन के बारे में पूछा तो बताया गया कि मशीन आ चुकी है, लेकिन नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद चालू की जाएगी। टीम ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांचों और एचआईवी विभाग के रिकॉर्ड की भी जांच की। इसके बाद अधिकारी लेबर रूम पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ नर्सों से जानकारी लेकर दस्तावेजों की गहन पड़ताल की। डीएमएच दीपक कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के तहत टीम का उद्देश्य कमियां निकालना नहीं, बल्कि सुविधाओं को दुरुस्त कराना है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाओं, मशीनों और जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ताकि मरीजों को बाहर न जाना पड़े और उनका इलाज यहीं पूरा हो सके। निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. शोभित कुमार सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article