– पूर्व नगर आयुक्त IAS इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से लखनऊ पहुंचा टॉप 3 स्वच्छ शहरों में
नई दिल्ली/लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25’ में लखनऊ नगर निगम को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को आयोजित समारोह में लखनऊ नगर निगम टीम को सम्मानित किया, जिसने देश के टॉप 3 स्वच्छ शहरों में अपनी जगह बनाई है।
इस सम्मान में पूर्व नगर आयुक्त लखनऊ एवं IAS अधिकारी इंद्रजीत सिंह की भूमिका को बेहद अहम माना जा रहा है। इंद्रजीत सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान लखनऊ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में 3-स्टार रेटिंग दिलाई थी। उनके नेतृत्व में शहर में कचरा निस्तारण, साफ-सफाई, पब्लिक अवेयरनेस और वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए गए।
समारोह में मौजूद उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा और लखनऊ की महापौर सुषमा खड़कवाल ने भी नगर निगम की टीम को बधाई दी और कहा कि यह सम्मान लखनऊवासियों, सफाईकर्मियों और प्रशासन के सम्मिलित प्रयासों का परिणाम है।
नगर निगम को यह सम्मान राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में मिला, जिसमें देशभर के नगर निकायों को उनकी स्वच्छता रैंकिंग के आधार पर पुरस्कृत किया गया।
यह सम्मान लखनऊ के लिए न केवल गौरव की बात है, बल्कि अन्य नगर निगमों के लिए भी प्रेरणा है कि स्वच्छता और नागरिक भागीदारी से कैसे शहरों की तस्वीर बदली जा सकती है।