लखनऊ: राजधानी (Lucknow) में सोशल मीडिया के बहाने दोस्ती कर छात्रा से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक तौकीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला विभूतिखंड थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। कुछ दिनों की बातचीत के बाद उसने मिलने का प्रस्ताव दिया। छात्रा मिलने पहुंची तो आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई।
होश आने पर छात्रा ने खुद को असहाय अवस्था में पाया। किसी तरह घर पहुंचकर उसने परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। विभूतिखंड पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है ताकि पता चल सके कि उसने और किन लड़कियों को जाल में फंसाया था। इस वारदात ने राजधानी में सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।


