लखनऊ: प्रदेश भर में खाद की किल्लत को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता निकलकर डीएम कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
डीएम कार्यालय (DM office) पहुंचते ही सपा कार्यकर्ता गेट पर धरने पर बैठ गए और “वोट चोर गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन की अगुवाई समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह और सपा सांसद आरके चौधरी ने की।
सपा कार्यकर्ताओं ने खाद वितरण में गड़बड़ी और किसानों को हो रही दिक्कतों का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया।प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा।
इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया कि वह किसानों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ती रहेगी।