लखनऊ समेत 20 जिलों में बारिश, ठंड ने दी दस्तक

0
5

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, मथुरा, बस्ती, कुशीनगर और अयोध्या में मंगलवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं जौनपुर, भदोही, आजमगढ़ समेत 20 से अधिक जिलों में आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं और 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है।

राजधानी लखनऊ में सोमवार रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह तक जारी रही। लगातार रिमझिम फुहारों के बीच बच्चे रेनकोट पहनकर स्कूल जाते नजर आए। सड़कों पर जलभराव के चलते वाहनों की रफ्तार भी थम सी गई।

गोरखपुर, मथुरा, आगरा, बस्ती और कुशीनगर में भी सुबह से रिमझिम बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

काशी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान उत्तर प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है और बारिश के चलते तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here