– वजीरगंज के बागशेरगंज मोहल्ले में पड़ोसी विवाद के चलते हमले में पीड़ित के सिर पर 32 टांके और हाथ की उंगलियां टूटीं।
लखनऊ: जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करते हैं, वहीं राजधानी Lucknow में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। शाम करीब 5 बजे थाना वजीरगंज के बागशेरगंज मोहल्ले में पड़ोसी विवाद के चलते सुमेर पर करीब एक दर्जन दबंगों ने असलहा, लाठी-डंडे और हथियारों से हमला किया। हमले में सुमेर को बुरी तरह घायल कर दिया गया। परिवार ने बचाने की कोशिश की, लेकिन दबंगों ने उन्हें भी पीटने का प्रयास किया। सुमेर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों के अनुसार उसके सिर पर 32 टांके लगे हैं और हाथ की कई उंगलियां टूट गई हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के दबंग हलीम, शहजाद और इब्राहिम ने इस हमले को अंजाम दिया। वहीं सुमेर की मां ने कहा कि उनका परिवार इन दबंगों से परेशान है और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी दबंग अभी फरार हैं।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। सुमेर, पीड़ित ने बताया”हमलावर बहुत दबंग हैं। मुझे और मेरे परिवार को बुरी तरह मारा गया। मेरी हालत गंभीर है और मैं इलाज करवा रहा हूँ।” “हमारा परिवार डर के साये में है। प्रशासन से मांग है कि आरोपियों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाये।


