लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज पश्चिमी ज़ोन में एक सघन ‘Red Alert’ चेकिंग और गश्त अभियान चलाया गया। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने अपर डीसीपी और एसीपी (बाजारखाला, केसरबाग) के साथ किया।
चारबाग रेलवे और मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, नाका क्षेत्र, और आसपास के व्यस्त बाजार व होटल मुख्य रूप से अभियान के केंद्र में रहे। पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों के आईडी सत्यापन, लगेज और वाहनों की गहन तलाशी ली। सुरक्षा बलों की प्रभावी तैनाती की गई। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते (बॉम्ब स्क्वॉड) की टीमों ने भी पूरे क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया।


