लखनऊ–रायबरेली मार्ग जल्द होगा छह लेन

0
11

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने शुरू की तैयारी

रायबरेली। लखनऊ–रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर अब और सुगम होने वाला है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस मार्ग को छह लेन में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सड़क को मॉडल सेफ रोड के रूप में तैयार करने के लिए भी कार्ययोजना बनाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार चुरूवा टोल प्लाजा पर स्ट्रिप लगाकर वाहनों की काउंटिंग पूरी कर ली गई है। हाईवे से प्रतिदिन 12 से 16 हजार वाहन गुजर रहे हैं, जिसे देखते हुए चौड़ीकरण बेहद आवश्यक माना गया है।
जाम की समस्या से निपटने के लिए सिविल लाइन चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण पर भी विचार चल रहा है। पीडी NHAI लखनऊ एन.बी. शर्मा ने बताया कि जाम व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नई योजनाओं पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है।
प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद रायबरेली–लखनऊ मार्ग पर यात्रा और भी तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here