– 8 घंटे में गिरफ्तार
– ₹1.47 लाख नकद और गहनों सहित चोरी का सामान बरामद,
– CCTV से मिला सुराग
लखनऊ: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) के थाना महानगर क्षेत्र में एक डॉक्टर (doctor) के क्लीनिक में हुई चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने सिर्फ 8 घंटे में कर दिया। चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि डॉ. लुबना कमाल के क्लीनिक में काम करने वाला नौकर मिशेल कपूर निकला, जिसे पुलिस ने नेपाल भागने से पहले भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार (arrested) कर लिया।
डॉ. लुबना कमाल ने 12 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 11 जुलाई की रात उनके क्लीनिक में ताला तोड़कर नकदी और गहने चुरा लिए गए। आरोपी ने क्लीनिक के टीवी, लैपटॉप और पंखे को भी तोड़ डाला। डॉक्टर ने अपने नौकर मिशेल कपूर पर ही शक जताया। पुलिस ने जांच के दौरान जब क्लीनिक में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली तो साफ हो गया कि चोरी में मिशेल कपूर ही शामिल है। सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन रूपैडिहा, जनपद बहराइच (भारत-नेपाल बॉर्डर) पर ट्रेस की गई।
महानगर थाने की पुलिस टीम के उ0नि0 उत्कर्ष त्रिपाठी,. उ0नि0 शिवम दीक्षित तत्काल रूपैडिहा पहुंचे और मिशेल कपूर को किराए की इनोवा गाड़ी में नेपाल भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से ₹1,47,030 नकद, सोने-चांदी के गहने, घड़ियाँ और अन्य चोरी का सामान बरामद किया।
इंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि मिशेल पिछले 6-7 महीनों से डॉक्टर के क्लीनिक में काम कर रहा था और वहीं रह रहा था। उसे क्लीनिक के अंदर-बाहर की पूरी जानकारी थी। उसी का फायदा उठाकर उसने चोरी की योजना बनाई। आरोपी के खिलाफ धारा 306, 324(4), 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
इंस्पेक्टर महानगर ने जनता से अपील की है कि घरों या क्लीनिकों में रखे कर्मचारियों का सत्यापन अवश्य कराएं।
गिरफ्तार अभियुक्त: मिशेल कपूर पुत्र बालचंद, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी 2184 वार्ड नं. 1 शंकर एन्क्लेव, ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड- नकद ₹1,47,030 (एक लाख सैंतालीस हजार तीस रुपये) सोने के. आभूषणों में हार, नाक की बाली, चांदी की माला, पाजेब, कान का बुंदा, अंगूठी (रिंग), नाक की कील, डिब्बी, 20 रुपये का सिक्का, पेंडेंट, घड़ियाँ बरामद हुई हैं।