लखनऊ: Lucknow में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्य कर रही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान की पुलिस टीम ने गांजे (ganja) की बिक्री करने वाले दो शातिर विक्रेताओं को मूसाबाग खंडहर के पास से धर दबोच (arrested) लिया है। डेढ़ किलो गांजे के साथ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया है कि, ग्राम बरी निवासी सुधीर यादव व आकाश यादव पुत्र सुमेर यादव दोनों सगे भाई गिरफ्तार हुए है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज हैं। गांजे की बिक्री करने वाले दो शातिर विक्रेताओं को मूसाबाग खंडहर के पास से धर दबोच लिया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान, गऊघाट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुधाकर पांडेय, उप निरीक्षक कुलदीप तिवारी, आरक्षी शैलेंद्र कुमार, आरक्षी बृजेश यादव, आरक्षी दीपनारायण, आरक्षी अमन कुमार शामिल रहे