21 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

लखनऊ: एक लाख के इनामी बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़, बदमाश गुरूसेवक को किया ढेर

Must read

लखनऊ: राजधानी Lucknow कमिश्नरेट की पारा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, दो जिलों में आतंक मचाने वाला अपराधी को खत्म कर दिया है। लखनऊ में पारा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में कैब चालक योगेश पाल की हत्या कर लूट करने वाला खूंखार अपराधी गुरू सेवक व एक लाख का इनामी बदमाश गुरूसेवक को मुठभेड़ (encounter) में ढेर कर दिया गया है। बदमाश ने शाहजहांपुर में भी की थी एक कैब चालक की हत्या। खूंखार अपराधी ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की तभी जवाबी गोलीबारी में ढेर कर दिया है। पुलिस टीम ने मौके से रिवॉल्वर, पिस्टल और लूटी गई कार बरामद।

जानकारी के मुताबिक, पारा के बुद्धेश्वर बादलखेड़ा निवासी कैब चालक योगेश कुमार पाल (29) की कार लूट के दौरान हत्या के मामले में अपराधी गुरू सेवक फरार हो गया था, उस पर लखनऊ पुलिस ने एक लाख और शाहजहांपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। यह भागे हुए डेढ़ लाख के इनामी हरदोई पिहानी निवासी गुरु सेवक और पारा पुलिस के बीच रविवार रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस जवाबी फायरिंग में अपराधी बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पता चला है कि, इस बदमाश ने शाहजहांपुर में भी की थी एक कैब चालक की हत्या। खूंखार अपराधी ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की तभी जवाबी गोलीबारी में ढेर कर दिया है। पुलिस टीम ने मौके से रिवॉल्वर, पिस्टल और लूटी गई कार बरामद।

थाना पारा पुलिस, डीसीपी वेस्ट की क्राइम ब्रांच और लखनऊ कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व बुद्धेश्वर निवासी योगेश पॉल की हत्या कर उसके वाहन लूटने वाला बदमाश जिसने शाहजहांपुर के पुवायां में भी अपने साथी के साथ मिलकर अवनीश दीक्षित नाम के व्यक्ति की हत्या कर उसकी चार पहिया वाहन लूट लिया था, उसी वाहन को जिसको लखनऊ शहर के अंदर कहीं छुपा के रखा था आज उसे बेचने की फिराक में मोहान रोड होकर जीरो प्वाइंट से उलटे लेन होकर आउटर रिंग रोड से बाहर हरदोई या सीतापुर रोड निकल रहा है।

इस सूचना पर दोनों पुलिस की टीमों द्वारा जीरो प्वाइंट के पास एवं आउटर रिंग रोड कट पर दूसरी टीम द्वारा चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक वाहन जीरो प्वाइंट पर जैसे ही पहुंचा मुखबिर के इशारे पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी न रोककर बहुत तेजी आगरा एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर भागने लगा गाड़ी का एक किमी पीछा किया गया तब तक सामने से दूसरी टीम को देखकर गाड़ी बैक करने का प्रयास किया परंतु गाड़ी फंस गईं तुरंत गाड़ी सड़क के किनारे रोककर उसमें बैठे दो व्यक्तियों जिनमें एक ड्राइवर था दूसरा आगे बैठा था गाड़ी से निकलकर ताबड़तोड़ दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से मौके पर गिर गया और दूसरा फायर करते हुए झाड़ियों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी चेकिंग की जा रही है।

घायल बदमाश को मौके पर जाकर देखा गया तो उसकी पहचान गुरुसेवक पुत्र बलिंद्र निवासी पटाई पुवायां शाहजहांपुर में के रूप में हुई, जिसको तत्काल थाना पारा की सेकंड मोबाइल द्वारा इलाज हेतु सरकारी हॉस्पिटल भिजवाया गया। बदमाश पर श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय लखनऊ द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।

बदमाश के पास से एक 38 बोर की रिवॉल्वर एवं एक पिस्टल जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस भी मिले है तथा पुवायां शाहजहांपुर से हत्या के पश्चात लूटी गई चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है। घायल बदमाश के खिलाफ अपहरण, हत्या, हत्या के प्रयास,लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है, आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article