पूर्वी जोन डीसीपी और जीआरपी एसपी ने खुद किए मोबाइल फोन वितरित
लखनऊ: दिवाली से पहले लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने शहरवासियों की खुशियां दोगुनी कर दी। चार करोड़ रुपए मूल्य के 350 खोए हुए मोबाइल फोन (mobile phones) उनके असली मालिकों तक पहुंचाए गए।
इस अवसर पर पूर्वी जोन डीसीपी शशांक सिंह और जीआरपी एसपी रोहित मिश्रा ने खुद मोबाइल फोन वितरित किए। पूर्वी जोन सर्विलेंस सेल ने तकनीकी टीम और ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से 111 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 22 लाख रुपए बताई गई है।
बरामदगी में चारबाग जीआरपी इंस्पेक्टर की अहम भूमिका सामने आई। मोबाइल लौटते ही लोगों के चेहरों पर खुशी और मुस्कान देखी गई। पुलिस की इस पहल ने दिवाली की खुशियों को और बढ़ा दिया।


