लखनऊ: फेरी दूध वाले से अगर आप दूध खरीदते है तो आप सावधान हो जाए, कही थूका हुआ दूध (milk) न पीना पड़ जाए। ऐसा ताजा मामला राजधानी लखनऊ (Lucknow) से सामने आया है। कई वर्षों से कालोनी में दूध बांट रहे युवक का शनिवार को दूध में थूक कर देने का वीडियो वायरल होने से लोग परेशान हो गए हैं। शरीफ नाम का युवक पप्पू के नाम से कालोनी में दूध बांटता है और इसकी थूक वाली हरकत का राज शनिवार को सीसीटीवी फुटेज से पता चला। जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कराने की तैयारी है।
जानकारी के मुताबिक, गोमती नगर इलाके के रहने वाले लव शुक्ला और उनके कालोनी में शरीफ नाम का युवक पप्पू के नाम से कालोनी में दूध बांटता था।शनिवार को उसकी इस हरकत का राज सीसीटीवी फुटेज से खुला। वीडियो में साफ़ दिख रहा वह दूध में थूक मिलाकर दे रहा था। इस पर थूक जिहाद का आरोप लगा है। लव शुक्ला के परिवार ने गोमती नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। वह पप्पू नाम का व्यक्ति असली नाम छुपा कर दूध दे रहा था और उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है।
लव शुक्ला ने बताया कि वह इसी दूध का उपयोग बांके बिहारी और कांवड़ यात्रा में शंकर जी का अभिषेक करने के लिए करते थे। उनका कहना है कि, दूध में थूक मिलाकर दिया गया, जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है। उधर इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिष्य चतुर्वेदी ने कहा कि थूक जिहाद पूरी तरह फैला हुआ है, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे है। ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया जाना चाहिए।