लखनऊ: लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने सोमवार को जोन-6 क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान ठाकुरगंज से बालागंज मार्ग (Thakurganj to Balaganj road) तक सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों और पटरी दुकानदारों पर कार्रवाई की गई।
टीवी अस्पताल के पास लंबे समय से लगे अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं ठाकुरगंज इलाके में सड़कों पर फैली अवैध दुकानें और ठेलों के खिलाफ भी नगर निगम की टीम सक्रिय दिखी। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों और स्कूली बच्चों को होती है। ठाकुरगंज और बालागंज मार्ग पर लगातार जाम की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद नगर निगम ने अभियान चलाने का निर्णय लिया। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं कई स्थानीय लोगों ने अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।