लखनऊ: लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था ने एक बार फिर सुरक्षित यात्री सेवा (safe passenger service) का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। लखनऊ मेट्रो का बेहद चर्चित लॉस्ट एंड फाउंड सेल यात्रियों का खोया कीमती सामान लौटाने में आंकड़ो का नया कीर्तिमान लिख रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार (22 जुलाई 2025) को ट्रेन में रुपयों से भरा एक ब्लैक कलर का बैग मिला। इस बैग में 46,000 रुपये नगद, कपड़े और चार्जर मिला। अमौसी मेट्रो स्टेशन पर स्टेशन कंट्रोलर ने आवश्यक कार्रवाई के बाद यात्री को उनका बैग सुरक्षित वापस कर दिया। मेट्रो यात्री ने बैग सुरक्षित वापस मिलने पर लखनऊ मेट्रो का आभार जताया एवं मेट्रो कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा को सराहा।
यूपीएमआरसी के एमडी श्री सुशील कुमार ने कहा, “लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल की ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा ने हमेशा यात्रियों का भरोसा जीता है। लखनऊ मेट्रो अन्य किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक एवं सुविधाजनक है।“