यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर भर्ती थे मेदांता अस्पताल
अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
तबीयत पहले से बेहतर बताई गई
डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में रखे हुए
परिवार और समर्थकों ने जताई राहत
लखनऊ: लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती सुभासपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) की तबीयत में अब सुधार हो रहा है। सोमवार शाम अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में जानकारी दी गई कि उनकी स्थिति पहले से बेहतर है।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और उन्हें सभी जरूरी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। मंत्री ओपी राजभर के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिजन और समर्थक लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। राजभर के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।