कई अस्पतालों में छापेमारी, नमूने जांच के लिए भेजे गए
लखनऊ। राजधानी में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) की टीम ने कोल्डरिफ सिरप को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।
एफडीए की टीम ने मंगलवार को लखनऊ के कई निजी अस्पतालों और दवा दुकानों पर छापेमारी कर दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे।
अधिकारियों को संदेह है कि बाजार में बिक रहे कुछ बैचों की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतर रही है।
टीम ने दवा स्टॉक और बिलिंग की जांच के साथ-साथ दवा कंपनियों से स्पष्टीकरण भी मांगा है।
राज्य औषधि नियंत्रक ने कहा कि “यदि किसी भी बैच में मानक से विचलन पाया गया तो संबंधित कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पिछले महीनों में बच्चों की खांसी की सिरप में अशुद्धि को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंताएं सामने आई थीं।
इस कार्रवाई को जन स्वास्थ्य की सुरक्षा की दिशा में सख्त कदम माना जा रहा है।