32.1 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

लखनऊ में 1510 अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री योगी ने भरी नई ऊर्जा

Must read

लखनऊ|  रविवार को लोक भवन में अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यावसायिक शिक्षा विभाग से विभिन्न व्यवसायों में चयनित 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनका चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई गई भर्ती परीक्षा के जरिए हुआ था, जिसका परिणाम हाल ही में घोषित हुआ है। इस मौके पर व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव हरिओम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का गौरवशाली इतिहास रहा है। आजादी से पहले और बाद में भी प्रदेश अर्थव्यवस्था के मामले में देश में सबसे आगे था, लेकिन गलत नीतियों और स्वार्थी राजनीति के कारण 1960 के बाद गिरावट शुरू हुई। 2016 तक यूपी का योगदान घटकर केवल 8 प्रतिशत रह गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह अवसर न केवल चयनित अभ्यर्थियों के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करेगा, बल्कि सरकार के इस संकल्प को भी दर्शाता है कि योग्यता के आधार पर पारदर्शी नियुक्तियां ही सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान समय में 286 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 92 व्यवसाय संचालित हैं, जहां लाखों युवा तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में 7768 अनुदेशक के पद स्वीकृत हैं, जिनमें से अब तक 1510 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं। शेष 341 पदों का परिणाम भी शीघ्र घोषित होने की संभावना है। इस प्रकार कुल 1851 अनुदेशक विभाग को प्राप्त होंगे। साथ ही पिछले आठ वर्षों में 60 से अधिक नए राजकीय आईटीआई स्थापित किए गए हैं, जिनमें लाखों युवा मात्र 40 रुपये मासिक फीस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

प्रदेश सरकार युवाओं को नई तकनीकों से जोड़ने के लिए आईटीआई संस्थानों का लगातार उन्नयन कर रही है। सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, थ्री डी प्रिंटिंग और डिजिटल कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही रोजगार मेलों के जरिए अब तक 4.13 लाख से अधिक युवाओं को 2537 कंपनियों में नौकरी का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर युवा को उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार और प्रशिक्षण का अवसर मिले।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article