लखनऊ: Lucknow के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के प्रेरणा स्थल चौकी अंतर्गत बसंतकुंज सेक्टर-I में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, ब्लॉक नंबर-58 के इलेक्ट्रिक पैनल में अचानक आग (Massive fire) लग गई।
स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। अगर आग फैल जाती तो आसपास के दर्जनों परिवारों को भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल बिजली विभाग और दमकल विभाग को सूचना दी गई है।