लखनऊ — राज्य सरकार ने 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले का ऐलान किया है जिसमें कई महत्वपूर्ण पोस्टों का पुनर्विन्यास शामिल है। इस फेरबदल में विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है जबकि रोशन जैकब को खाद्य औषधि प्रशासन का सचिव बनाया गया और उन्हें आयुक्त खाद्य औषधि का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया। अन्य प्रमुख नामों में कंचन वर्मा, मनीषा त्रिघाटीया, तथा अनामिका सिंह जैसी वरिष्ठ अफसरशाही शामिल है।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि ये तबादले प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने, विभागीय जिम्मेदारियों का पुनर्गठन और स्थानीय नेतृत्व को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किए गए हैं। कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्हें नई जिम्मेदारियों के साथ क्षेत्रीय या केंद्रीय महत्व के प्रोजेक्ट दिए गए हैं — इससे विकास-परियोजनाओं की गति में बदलाव की उम्मीद जतायी जा रही है।