अटल, दीनदयाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित रहेगा संग्रहालय
लखनऊ| लखनऊ। राजधानी लखनऊ को जल्द ही एक नई पहचान मिलने जा रही है।
शहर में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के रूप में एक ऐसा स्मारक विकसित किया जा रहा है, जहाँ देश के तीन महान नेताओं
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी,
पंडित दीनदयाल उपाध्याय, और
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों को डिजिटल और लाइव प्रदर्शनी के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, यह स्थल गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में बनाया जा रहा है और इसका उद्घाटन अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं।
यहां विशेष ‘इंटरैक्टिव गैलरी’, ‘होलोग्राम शो’ और ‘वर्चुअल थियेटर’ भी होगा, जिसमें आगंतुक इन विभूतियों के भाषण और विचारों को प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे।
सरकार का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरणा जगाना है।





